Sandy Island News

Politics 20 April,2024

Sandy Island News : अचानक गायब हो गया 22 किमी लम्बा आइलैंड नक़्शे में साफ़ देता था दिखाई

Sandy Island News

Sandy Island : एक आइलैंड के बारे में दुनिया सालों तक मानती रही थी कि वह है, लेकिन असल में वह था ही नहीं. सबसे पहले साल 1774 में जेम्‍स कुक (James Cook) नाम के शख्स ने इस आइलैंड को ढूंढने का दावा किया था और इसके बाद इसे ‘सैंडी आइलैंड’ के नाम से जाना जाता था. बताया जाता था कि यह प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) के बीच में है.आइलैंड की रहस्यमय स्थिति को लेकर इसे प्रेत द्वीप भी कहा जाने लगा. एक वक्त में तो Google Maps पर भी यह आइलैंड दिखाई देता था. लेकिन बाद में जब रिसर्चर्स ने खुलासा किया कि यह आइलैंड नहीं है तो गूगल ने भी इसे हटा दिया. जेम्‍स कुक को लगा कि ये आइसलैंड करीब 22 किलोमीटर लंबा और 5 मिलोमीटर चौड़ा है.READ ALSO

Garam News
jaishreeram
jaishreeram
jaishreeram